Blogger द्वारा संचालित.

Random Posts

News

Design

Pages

Popular Posts

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

म्युचुअल फण्ड और इसकी उत्पत्ति

by *****  |  at  10:33:00 am


Understand in Hindi हिंदी में समझें -

Mutual Fund and its inception म्युचुअल फण्ड और इसकी उत्पत्ति -

शेयर बाजार एक पुराना व बहुचर्चित शब्द है परन्तु शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कई प्रकार के जानकारी व अच्छी खासी पूंजी की भी आवश्यक होती है। ये जानकारियां न सिर्फ स्वदेशी बाजार की बल्कि बिदेशी बाजार, मुद्रा बाजार व कंपनियों की एवं राजनितक परिवर्तन से सम्बंधिन जानकारी की भी आवश्यकता होती है। बड़े निवेशक तो शेयर बाजार में होनेवाली गतिबिधियों पर अपनी नजर जमाये रखते है लेकिन खुदरा निवेशकों के पास इतना समय नहीं होता कि वे अपने छोटे से निवेश के लिए अपना पूरा ध्यान व समय दे सकें। अतः छोटे निवेशक न तो पूरी जानकारी जुटा पाते हैं और न ही शेयर बाजार से लाभ उठा पाते। ऐसे ही कारणों से म्युचुअल फण्ड का प्रादुर्भाव हुवा जहाँ कई छोटे निवेशक एक साथ मिलके इस काम को अंजाम देते है। इस कार्य के लिए किसी एक व्यक्ति (अर्थात कंपनी जिसे एसेट्स मैनेजमेंट कंपनी Assets Management Company कहते है) को निवेश की पूरी उत्तरदाईत्व सौप के सभी छोटे निवेशक अपने-अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं। क्योंकि अब यह जिम्मेवारी Assets Management Company की होजाती है कि वह कैसे, कब, कितना और कहाँ निवेश करेगी। 

शनिवार, 19 दिसंबर 2015

निवेश काल Investment Time

by *****  |  at  7:39:00 am
निवेशक दोस्तों अभी बर्तमान समय लम्बी अवधि के निवेश के लिए उपयुक्त है। मुक्ख्य रूपसे उन प्रतिभूतियों में निवेश करना अच्छा होगा जिन शेयरों ने अपने बार्षिकी न्यूनतम बाजार मूल्य के आस-पास या उससे भी निचे गिर गए हैं। लेकिन जैसा हम हमेशा कहते है कि निवेश करने से पहले उक्त कंपनी व् शेयर से सम्बंधित आवश्यक शोध व् बिश्लेषण करके स्वयं के बिबेक से निवेश करें है। 

यदि आप अल्पावधि लाभ की सोच रहे है तो हम बताना चाहते है कि ऐतिहासिक आंकड़ों के मद्दे नजर अभी से लेके १० जनवरी के बीच बाजार में बहुत ज्यादा लाभ की आशा नहीं होता क्योकि बिदेशी निवेशक साधारणतः ३१ दिसंबर के तिथि को प्रॉफिट बुकिंग करते है और नए वर्ष के पहले सप्ताह में जश्न में दुबे होते है हालाँकि यह कथन केवल उन्ही प्रतिभूतियों के लिए के लिए लागु होती है जिनमे बिदेशी निवेश हो। 

बुधवार, 25 नवंबर 2015

Mutual Fund and its inception म्युचुअल फण्ड और इसकी उत्पत्ति -Understand in Hindi हिंदी में समझें -

by *****  |  at  10:24:00 am


शेयर बाजार काफी पुराना शब्द है लेकिन शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कई प्रकार के जानकारी (न सिर्फ स्वदेशी बाजार बल्कि बिदेशी जार, मुद्रा बाजार व कंपनियों की भी जानकारी) व अच्छी खासी पूंजी की भी आवश्यक होती है। बड़े निवेशक तो शेयर बाजार में होनेवाली गतिबिधियों पर अपनी नजर जमाये रखते है लेकिन खुदरा निवेशकों के पास इतना समय नहीं होता कि वे अपने छोटे से निवेश के लिए अपना पूरा ध्यान व समय दे सकें। अतः छोटे निवेशक पूरी जानकारी नहीं जुटा पते हैं। ऐसे ही कारणों से म्युचुअल फण्ड की उत्पत्ति हुई जहाँ कई छोटे निवेशक मिलके किसी एक व्यक्ति (अर्थात कंपनी जिसे एसेट्स मैनेजमेंट कंपनी Assets Management Company कहते है) को निवेश की पूरी उत्तरदाईत्व सौप के अपने-अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं। अब यह जिम्मेवारी Assets Management Company की होजाती है कि कैसे और कहाँ निवेश करेगी। 

इस प्रकार Assets Management Company द्वारा इकट्ठा की गई कुल धनराशि को फण्ड कहते है और इस फण्ड के एक छोटी सी इकाई (जो की साधारणतः १० रुपये की होती है) को यूनिट (Unit) कहते है। यूनिट धारक को Unit Holder कहते हैं। Assets Management Company अच्छे व चुनिन्दे बाजार बिशेषज्ञों (Market Experts) की नियुक्ति कराती है जो कंपनी के फुण्डो (Funds) को बिभिन्न जगहों (Assets, Debts etc) में निवेश करते है और उस निवेश से हुई आय व मूल यूनिट होल्डर्स को वापस करते हैं। 

दूसरे सब्दों में म्युचुअल फण्ड को हम सामूहिक कोष कह सकते हैं। जहां अनेकानेक निवेशक सामूहिक रूप से अपना अंशदान यूनिट खरीद के करते है। यहाँ यूनिट के माध्यम से प्राप्त कुल धन को फण्ड कहते हैं और यूनिट खरीदने वाले को यूनिट होल्डर कहते हैं। 




Tags: Systematic Investment PlanMutual FundsMutual funds in IndiaMutual Funds in HindiFund InvestmentHistory of Mutual FundsBest Mutual FundWhat is Mutual FundTop Mutual FundFunds  Invest in Mutual FundsMutual Fund CompanyMutual Fund RateSIPMutual Funds MeaningMutual Funds DefinitionMutual Funds Historyम्यूचुअल फंडफंड  म्यूचुअल फंड में निवेशम्यूचुअल फंड का अर्थ

Proudly Powered by Blogger.