Blogger द्वारा संचालित.

Random Posts

News

Design

Pages

Popular Posts

सोमवार, 9 नवंबर 2015

निवेश टिप्स

by *****  |  at  11:15:00 pm

शेयर बाजार में निवेश Investment in Share


क्या आप शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं?
क्या आपको शेयर बाजार के बारे में संपूर्ण ज्ञान का अभाव है?
क्या आप शेयर बाजार में नवशिखुवा है?
क्या आपको पता नहीं कि निवेश कैसे करें?
क्या आप निवेश से सम्बंधित टिप्स खोज रहे है?

तो चलिए अब हम
आपके साथ शेयर बाजार के बारे में बिस्तार से बिबेचन करेंगे और आप जब चाहें हमसे निवेश के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं।
हर किसी को या तो पैसे कमाने की या फिर अपने मेहनत से कमाई हुई धन को सुरक्षित जगह पर निवेश करने की जरुरत है तो सवाल उठता है कि आखिर निवेश कब, कहां, और कैसे करना उचित होगा। इसी प्रकार निवेश के कई साधन हैं और उन्ही में से एक है शेयर बाजार में निवेश। अन्य प्रकार के निवेश के बारे में हम बाद में चर्चा करेंगे। आज हर दूसरा ब्यक्ति प्रतिभूति में निवेश करके धन कमाना चाहता है लेकिन कभी कभी लोग दिस्तों, रिश्तेदारों ये फिर अपने साथ काम करने वालों की बातों में पड़ के या फिर देखा-देखि में कुछ गलत जगहों पर निवेश कर बैठते हैं और उसका खामियांजा भुगतते है। इसलिए आप जब भी शेयर बाजार में निवेश करने को सोंचे तो पहले उक्त शेयर से सम्बंधित जोखिम का आंकला अवश्य करें। 

शेयर बाजार साधारणतः लम्बी अवधी में बेहतर फल देता है - हम ये नहीं कहते कि आप सददैव लम्बी अवधी के लिए निवेश करें।अल्पावधि या सट्टे से भी अच्छा आय होता है लेकिन छोटी अवधी का निवेश सत्यता से दूर भावनाओं पर आधारित होता है। इसको जानने के लिए आप हमारी "सलाह" पृष्ठ पर दिए जाए उदाहरणों को पढ़ें। दूसरीओर यदि आप पूरी छानबीन और शोध करके लम्बी अवधी (यानि ३ साल या ज्यादा) के लिए निवेश करते है तो परिणाम ज्यादा अच्छा मिलेगा।   

कंपनी को जानो - आप जिस कंपनी में निवेश करने की इच्छा रखते हैं पहले उस कंपनी को जानो फिर उसके उत्पादों को जानो। बाजार में उस कंपनी व उसके प्रोडक्ट्स की अहमियत व भागीदारी को समझो। उत्पादक व बितरण कंपनी के अंतर को समझो। उदहारण के लिए, पेट्रोल उत्पादक एवं बितरण कंपनी। बिजली उत्पादक व बितरण कंपनी। 

टिप्स के भरोसे मत रहो - टिप्स या सलाह लेने में बुराई नहीं है लेकिन सिर्फ एक टिप्स के आधार पर या किसी मित्र, रिस्तेदार या दलाल (ब्रोकर) या फिर बाजार में फैली अफवाहों के आधार पर निवेश न करें। टिप्स से आप किसी कंपनी का चयन कर सकते है शोध करने के लिए और उक्त कंपनी के आंकड़े एकत्र करने के लिए और यदि उन आंकड़ों के बिश्लेषण के बाद यदि आपको लगता है कि ऐसी कंपनी के शेयर में निवेश करना उचित होगा तभी आप निवेश करें न कि सिर्फ टिप्स के भरोसे ऐश करें। 

स्वयं को योग्य बनावें - सबसे पहले तो आप किसी कंपनी का बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट व क्वार्टरली व हाफ इयरली रिजल्ट को समझे व शिखेण। बाजार के बारे में जितना सम्भव हो जानकारियां एकत्र करें। नियमित रूप से न्यूज़ पढ़ें व सुनें साथ ही इंटरनेट से भी जानकारियां एकत्रित करें। जब आपके अंदर बाजार से सम्बंधित आत्मबिश्वास भर जाए तो आप तीन या पांच कंपनियों का चयन करें और उक्त कंपनियों के शेयरों के भाव पर नियमित रूपसे एक महीने तक नजर जमाये रहें। इसके बाद यदि आपको लगे कि इन कंपनियों में या किसी एक में निवेश करना चाहिए। तो निवेश कर सकते हैं। 

शुरुआत काम पूंजी से करें - शुरू में केवल अनुभव प्राप्त करने के उद्देश्य से निवेश करें अर्थात नाममात्र का निवेश करें और जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाए वैसे वैसे निवेश को बढ़ाएं। एक साथ अपनी साडी कमाई शेयर में न निवेश करें। 
निवेश टिप्स आप सब को कैसा लगा अवश्य बताएं और आजही से शुरू हो जाएं निवेश के लिए। 

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.