Blogger द्वारा संचालित.

Random Posts

News

Design

Pages

Popular Posts

शनिवार, 7 नवंबर 2015

Sensex सेंसेक्स

by *****  |  at  5:00:00 am

सेंसैक्स अंग्रेजी भाषा के सेंसिटिव इंडेक्स शब्द का संछिप्त प्रारूप है। जिसका अर्थ है संवेदी सूचकांक बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक जिसे संक्षेप में बीएसई 30 (BSE 30) या बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex)  भी कहा जाता है जो की वहां के सर्वोच्च 30 शेयरों पर आधारित है। 


यहाँ यह बताना आवश्यक है कि ये ३० शेयर की सूचि समय समय पर बदलती रहती है तथा बी एस ई आवश्यकतानुसार सूचि में बदलाव करता रहता है लेकिन सूचकांक में कुल शायरों की संख्या तिस ही रहती है।

कैसे गिने सेंसेक्स -
किसी भी कंपनी के बाजार पूंजीकरण का वह हिस्सा जो बिकने के लिए बाजार में उपलब्द्ध है उसे फ्री फ्लॅट यानि बाजार पूंजी कहते है और उसी के आधार पर सेंसेक्स की गणना की जाती है। साधारणतः प्रमोटर और सरकार के हिस्से को पूंजी में से घटने के बची हुई शेयर बाजार  बिकने के लिए उपलब्ध होता है। 

बाजार पूंजीकरण
किसी कंपनी द्वारा जारी किए गए कुल शायरों की संख्या व उसके प्रति शेयर बाजार मूल्य का गुणनफल होता है।उदहारण के लिए एक कंपनी ने दस रुपये फेस वैल्यू वाले एक लाख शेयर जारी किए है तो कंपनी की कुल पूंजी होगी दस लाख रुपये। मानलो कि इस कंपनी के एक की बाजार में कीमत है बीस रुपये तो कंपनी की मार्केट कैप (Market Cap) या बाजार पूंजी बीस लाख रुपये की होगी।

बाजार पूँजी = कुल बकाया शेयर X प्रति शेयर बाजार भाव
1,00,000 X रु 60 = रु 60,00,000

माना कि कंपनी में प्रमोटरों का हिस्सा 40%  है और पब्लिक का हिस्सा 60%  है तो इस कंपनी में फ्री फ्लोट फैक्टर (इंडेक्स) की गणना के लिए इस कंपनी के बाजार पूँजी का 60%  हिस्से ही प्रभावी होगा।

इस प्रकार से पूरे इंडेक्स का free float market capitalization निकाला जाता है और उसे इंडेक्स विभाजक (index divisor) से विभाजित कर दिया जाता हैयह इंडेक्स विभाजक 1978-1979 के आधार वर्ष की बाजार पूँजी में हुई बढ़त पर आधारित होता है.

मान लीजिये आधार वर्ष में बाजार पूँजी थी 50000 और जिस दिन का इंडेक्स गिनना है उस दिन की बाजार पूँजी है 12000000 तो इंडेक्स विभाजक होगा 100/50000 और इंडेक्स की गणना होगी 12000000 x 100/50000 = 24000

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.