Blogger द्वारा संचालित.

Random Posts

News

Design

Pages

Popular Posts

रविवार, 8 नवंबर 2015

शेयर ट्रेडिंग शुरू करने के पहले आपको निम्न की जानकारी आवशक है।

by *****  |  at  5:00:00 am

शेयर ट्रेडिंग शुरू करने के पहले आपको निम्न की जानकारी आवशक है।



सेंसैक्स

सेंसैक्स अंग्रेजी भाषा के सेंसिटिव इंडेक्स शब्द का संछिप्त 
प्रारूप है जिसका अर्थ है संवेदी सूचकांक बॉम्बे स्टाक 
एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक जिसे संक्षेप में बीएसई 30
या बीएसई सेंसेक्स  भी कहा जाता है जो की वहां के सर्वोच्च 30 शेयरों पर आधारित है।



इ पी एस


प्रति शेयर आय Earning Per Share (EPS) यानि प्रति  शेयर के हिस्से में आनेवाली कुल आय।
अर्थात "कंपनी की शुद्ध लाभ / कुल शेयरों की संख्या"

उदहारण के लिएराम एंड कंपनी लिमिटेड के पास १० रु की कीमत वाले १ करोड़ शेयर हैं और राम एंड कंपनी लिमिटेड के साल १४ - १५  के शुद्ध लाभ २० करोड़ रु हैं तो राम एंड कंपनी लिमिटेड के प्रति शेयर आय २० रुपये होगी। वहीँ श्याम एंड कंपनी लिमिटेड के प्रति शेयर आय यदि १० रुपये हैं तो इससे हमे यह पता लगता है कि राम एंड कंपनी लिमिटेड श्याम एंड कंपनी लिमिटेड की तुलना में अधिक कमाऊ कंपनी है।



पी ई रेश्यो


मूल्य आय अनुपात अर्थात प्रति एक शेयर का मूल्य एवं उस शेयर के हिस्से में आनेवाले शुद्ध लाभ का अनुपात। 



किसी शेयर का मूल्य आय अनुपात देखके हम यह अंदाजा लगा सकते है कि शेयर की कीमतों में तनी बढ़ोतरी की कितनी संभावना हो सकती है। किसी एक उद्योग या वर्ग के शेयरों का मूल्य आय अनुपात देख कर हम ये अनुमान लगा सकते हैं की उक्त शेयर के मूल्य में बढ़ोत्तरी की कितनी संभावनाएं हैं।

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.