Blogger द्वारा संचालित.

Random Posts

News

Design

Pages

Popular Posts

रविवार, 22 नवंबर 2015

My Opinion मेरे बिचार

by *****  |  at  10:03:00 am


मेरे बिचार में साल के न्यूनतम स्तर (Year Low) के बाजार मूल्य के आस-पास के शेयर जो की दूसरी तिमाही में लाभ (profit) किए है, में निवेश करना अच्छा है यदि अन्य आंकड़े संतोषजनक हैं। आज-कल बाजार, कुछ शेयरों के बाजार मूल्य को छोड़ कर, अपने न्यूनतम स्तर को छू लिया है तो ऐसे में जिन कंपनियों के बाजार सही है उनमे निवेश करें, जैसे कि अभी सीमेंट इंडस्ट्री का बाजार ठीक नहीं है हांलाकि सीमेंट का भी बाजार मांग बढ़ेगा लेकिन अभी कामो-बेस सभी सीमेंट इंडस्ट्री की हालत ख़राब है तो ऐसी कंपनियों को छिड़ के अन्य जैसे फार्मा सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर या अन्यथा (otherwise) में निवेश करना उचित होगा। 
दूसरे शब्दों में ये कहा जा सकता है की कुछ बिपरीत परिस्थितियों को छिड़कर यह निवेश के लिए सही समय है। 

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.